July 26, 2024
vartman mein kon kya 2024

Vartman Mein Kaun Kya Hai 2024? वर्तमान में कौन क्या है?

राष्ट्रपतिद्रोपती मुर्मू (15 वें)
उपराष्ट्रपतिजगदीप धनखड़ (14 वें)
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी (15 वें)
मुख्य न्यायाधीशडी.वाई. चंद्रचूड़ (50 वें)
लोकसभा के अध्यक्षओम बिरला (17 वें)
राज्यसभा के सभापतिजगदीप धनखड़
नीति आयोग के अध्यक्षनरेन्द्र मोदी
नीति आयोग के उपाध्यक्षडाॅ सुमन कुमार बेरी (तीसरे)
नीति आयोग के सीईओबीवीआर सुब्रमण्यम (तीसरे)
मुख्य चुनाव आयुक्तराजीव कुमार (25 वें)
साॅलिसिटर जनरलतुषार मेहता (23 वें)
भारत के महान्यायवादीआर. वेंटररमणि (16 वें)
नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)गिरीश चंद्र मुर्मू (14 वें)
चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS)अनिल चौहान (दूसरे)
थलसेना के प्रमुखजनरल मनोज पांडे (29 वें)
वायुसेना के प्रमुखवी.आर.चौधरी (27 वें)
नौसेना प्रमुखआर. हरि. कुमार (25 वें)
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशकप्रवीण सूद (33 वें)
भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)हीरालाल सामरिया (12 वें)
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के महानिदेशकतपन कुमार डेका (28 वें)
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के महानिदेशकरवि सिन्हा (24 वें)
आतंकवाद रोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशकदिनकर गुप्ता
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशकनितिन अग्रवाल
सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशकदलजीत सिंह चौधरी
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशकदलजीत सिंह चौधरी
अतिरिक्त प्रभार
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशकराहुल रसगोत्रा
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशकअनीश दयाल सिंह
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशकमनोज यादव
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक (DG) पहली महिला महानिदेशकनीना सिंह (1st Woman)
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशकअतुल करवाल
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्षडाॅ मनोज सोनी (34 वें)
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्षनिधि छिब्बर
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के निदेशकदिनेश प्रसाद सकलानी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्षएम. जगदीश कुमार
15 वें वित्त आयोग के अध्यक्षएन.के. सिंह (15 वें)
16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष (चैयरमैन)अरविंद पनगढ़िया (16 वें)
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्षअरूण कुमार मिश्रा (8 वें)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनरशक्तिकांत दास (26 वें)
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अध्यक्षरेखा शर्मा (10 वें)
रेलवे बोर्ड के अध्यक्षजया वर्मा सिन्हा (46 वें)
(पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ)
महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्तविवेक जोशी (13 वें)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)अजीत डोभाल (5 वें)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्षडाॅ. एस. सोमनाथ (11 वें)
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्षसमीर वी. कामत
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्षमाधबी पुरी (10 वीं)
(पहली महिला)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के चेयरमैनएस. किशोर (17 वें)
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्षअनिल कुमार लाहोटी
21 वें विधि आयोग के अध्यक्षबलवीर सिंह चौहान
22 वें विधि आयोग के अध्यक्षऋतुराज अवस्थी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्षरोजर बिन्नी (40 वें)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिवजय शाह
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्षपी टी उषा
भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्षहिमंत बिस्वा सरमा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अध्यक्षदिनेश कुमार खारा
स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के चेयरमैनअमरेंदु प्रकाश
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के चेयरमैननलिन सिंघल
नेशनल थर्मल पावर कारर्पाेरेशन लिमिटेड (NTPC) के चेयरमैनगुरदीप सिंह
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैनपीएम प्रसाद
इंडियन आयल कारर्पोरेशन (IOC) के चेयरमैनश्रीकांत माधव वैध
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के चेयरमैनपुष्प कुमार जोशी
भारत पेट्रोलियम कारार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के चेयरमैनजी. कृष्णकुमार
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के चेयरमैनअरूण कुमार सिंह
गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के चेयरमैनसंदीप कुमार गुप्ता
पावर फायनेंस कारर्पाेरेशन (PFC) के चेयरमैनपरमिंदर चोपड़ा
पावर ग्रिड कारर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) के चेयरमैनरवींद्र कुमार त्यागी
रूलर इलेक्ट्रिफिकेशन कारर्पोरेशन (REC) के चेयरमैनविवेक कुमार देवांगन
भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशकमुत्युंजय महापात्र
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैनसिद्धार्थ मोहंती
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के चेयरमैनदेबाशीष पांडा

मंत्रालयनाम
कार्मिक, जनशिकायत, पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विभागनरेंद्र मोदी
रक्षामंत्रीराजनाथ सिंह
गृह एवं सहकारिता मंत्रीअमित शाह
सड़क परिवहन और राममार्ग मंत्रीनितिन जयराम गडकरी
वित्त और काॅर्पोरेट मंत्रीनिर्मला सीतारमण
कृषि और किसान कल्याण मंत्रीनरेन्द्र सिंह तोमर
विदेश मंत्रीएस. जयशंकर
जनजातीय कार्य मंत्रीअर्जुन मुंडा
महिला, बाल विकास, स्वच्छ भारत मिशन, अल्पसंख्यक मामलों की मंत्रीस्मृति ईरानी
कपड़ा, वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण
मंत्री
पीयूष गोयल
शिक्षा मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रीधर्मेन्द्र प्रधान
कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्रीप्रहलाद जोशी
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रीनारायण तातू राणे
पत्तन, पोत परिवहन, जलमार्ग, आयुर्वेद, योगा, प्राकृतिक चिकित्सा,
यूनानी, सिद्धांत, होम्योपैथिक मंत्री (आयुष)
सर्बानंद सोनोवाल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रीवीरेन्द्र कुमार
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रीगिरिराज सिंह
नागरिक उड्डयन मंत्री एवं इस्पात मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया
रेल मंत्री तथा आईटी विभाग मंत्रीअश्विनी वैष्णव
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रीपशुपति कुमार पारस
जलशक्ति मंत्रीगजेन्द्र सिंह शेखावत
भू-विज्ञान मंत्रीकिरण रिजिजू
बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रीराजकुमार सिंह
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा शहरी विकास और आवास मंत्रीहरदीप पुरी
स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन, उर्वरक मंत्रीमनसुख एल. मंडाविया
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्रम और रोजगार मंत्रीभूपेन्द्र यादव
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रीमहेन्द्र नाथ पांडेय
पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्रीपुरूषोत्तम रूपाला
संस्कृति, पर्यटन, पूर्वात्तर क्षेत्र विकास मंत्रीजी किशन रेड्डी
खेल, सूचना प्रसारण एवं युवा मामले के मंत्रीअनुराग ठाकुर
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन, योजना मंत्रीराव इन्द्रजीत सिंह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रीजितेन्द्र सिंह
कानून एवं न्यायमंत्रीअर्जून राम मेघवाल

विवरणनाम
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के महासचिवएंटोनियो गुटेरेस (पुर्तगाल)
विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्षअजय बंगा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशकटेड्रोस ऐडरेनाम गैबरेयेसस
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रबंध निदेशकक्रिस्टालिना जार्वीवा
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशकगिल्बर्ट हौंगबो
यूनिसेफ (UNICEF) के अध्यक्षकैथरीन रसेल
विश्व व्यापार संगठन (WTO) के महानिदेशकनगोजी ओकांजो इवेला
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के प्रशासकअचिम स्टीनर
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्षजोन डोनाग्यू
वल्ड वाइड फंड (WWF) के अध्यक्षआदिल नजम
संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) के कार्यकारी सचिवप्रीति सिन्हा
इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) के अध्यक्षजगजीत पवाडिया

Vartaman Mein Kaun Kya Hai 2024, Kon Kya hai 2024 in Hindi, Who is Who Current Affairs 2024 Updated, Vartman me Kon Kya Hai List 2024 in Hindi,

Current Affairs December 2023

5 thoughts on “Vartman Mein Kaun Kya Hai 2024? वर्तमान में कौन क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *