December 4, 2024
cg cabinet ministers list 2024

CG Cabinet Minister List 2024:

छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्रीमण्डल

4 जून 2024 को रायपुर लोकसभा से निर्वाचित सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून 2024 को छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

वर्तमान में साय मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री, 2 उप मुख्यमंत्री सहित 8 मंत्री विभागों को संभाल रहे हैं।

क्रमांकनामसौंपे गए विभाग का नाम
1श्री विष्णु देव साय (मुख्यमंत्री)सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसम्पर्क वाणिज्यिक कर (आबकारी) परिवहन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो
2श्री अरूण साव,
(उप मुख्यमंत्री)
लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग
3श्री विजय शर्मा,
(उप मुख्यमंत्री)
गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग
4श्री राम विचार नेताम (मंत्री)आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग
5श्री दयाल दास बघेल (मंत्री)खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
6श्री केदार कश्यप (मंत्री)वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग, संसदीय कार्य विभाग
7श्री लखनलाल देवांगन (मंत्री)वाणिज्य एवं उद्योग एवं श्रम विभाग
8श्री श्याम बिहारी जायसवाल (मंत्री)लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग
9श्री ओ.पी. चौधरी (मंत्री)वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
10श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े (मंत्री)महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग
11श्री टंक राम वर्मा (मंत्री)खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

cg mantrimandal 2024
cg mantrimandal 2024 list

Shri Vishnu Deo Sai
Chief Minister Chhattisgarh

Shri Arun Sao
Deputy Chief Minister Chhattisgarh

Shri Vijya Sharma
Deputy Chief Minister Chhattisgarh

Shri Ram Vichar Netam Minister CG

Shri Dayaldas Baghel Minister CG

Shri Lakhanlal Dewangan Minister CG

Shri Shyam Bihari Jaiswal Minister CG

Shri OP Chaudhary Minister CG

Smt. Laxmi Rajwade Minister CG

Shri Tankram Verma Minister CG

One thought on “CG Cabinet Minister List 2024:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *