हाल ही में भारत में कहाँ दुनिया का सबसे ऊँचा रेल आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया गया? भारत का पहला केबल स्टेड रेल ब्रिज कहाँ है? किस राज्य सरकार द्वारा तल्लिकी वंदनम योजना की शुरूआत की? हाल ही में कौन अतंरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने?
One Liners Current Affairs Hindi June 2025 जून माह के महत्वपूर्ण दिवस, Current Affairs June 2025, जून 2025 में घाटित समसामयिक मासिक घटना चक्र के बारे में जाने
Current Affairs June 2025 समसामयिक जून 2025 करेंट अफेयर्स
One Liners Current Affairs Hindi June 2025
हाल ही में कौन मिस वर्ल्ड 2025 बनी है? ओपल सुचाता चुआंगसरी (थाईलैंड की मिस थाईलैंड रही, हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह थाईलैंड की पहली मिस वर्ल्ड है)
हाल ही में कौन सीआईआई के अध्यक्ष बने? राजीव मेमानी (वर्ष 2025-26 के भारतीय उद्योग संघ के अध्यक्ष बने)
झारखंड का पहला टाइगर सफारी किसे जिले में बनेगा? लातेहर जिले में झारखंड का पहला टाइगर (बाघ) सफारी स्थापित किया जायेगा, जो पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है।
हाल ही में कौन यूएन महासभा की अध्यक्ष बनी? एनालेना बेयरबॉक (जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री, पश्चिमी यूरोपीय समूह से पहली और यूएन महासभा की 05वीं महिला अध्यक्ष हैं)
हाल ही में तेलंगाना सरकार कौन सा नया अभ्यारण्य घोषित किया है? कुमराम भीम कंजर्वेशन रिजर्व (कवाल टाइगर रिजर्व के बीच का क्षेत्र)
हाल ही में कौन सी आईपीएल टीम पहली बार आईपीएल फाइनल जीता? आरसीबी ने पंजाब टीम को हराकर पहली बार आईपीएल फाइनल जीता। आरसीबी वर्ष 2008 से आईपीएल खेल रही है।
भारत का पहला सोलर इंटीग्रेटेड ईवी चार्जिंग स्टेशन कहाँ शुरू हुआ? बैंगलोर में
भारत के 02 नए रामसर स्थल कौन बने? राजस्थान के फलौदी के खीचन और उदयपुर के मेनार रामसर स्थल की सूची में शामिल किए गए हैं।
हाल ही में किस राज्य में सिंदूर वन बनाया जायेगा? गुजरात के कच्छ जिले के भुज शहर में सिंदूर वन उद्यान बनाया जायेगा।
हाल ही में भारत में कहाँ दुनिया का सबसे ऊँचा रेल आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया गया? जम्मू कश्मीर का चिनाब ब्रिज (06 जून 2025 को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज – चिनाब ब्रिज का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। यह ब्रिज समुद्र तल से 359 मीटर ऊँचाई पर है इसकी लंबाई 1315 मीटर, 467 मीटर का आर्च स्पैन है, कुल निर्माण लागत 1486 करोड़ रूपए)
भारत का पहला केबल स्टेड रेल ब्रिज कहाँ है? अंजी ब्रिज जम्मू कश्मीर में (725 मीटर लंबा, 290 मीटर का मुख्य स्पैन वाला यह ब्रिज जम्मू और कश्मीर के कटरा एवं रियासी जिलों को जोड़ने वाला ब्रिज है, यह 193 मीटर ऊँचे एकमात्र विशाल पायलन से जुड़ी 96 केबल्स द्वारा)
वर्ष 2026 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कौन सा वर्ष घोषित किया है? अंतर्राष्ट्रीय महिला किसान वर्ष
हाल ही में कौन सा देश ब्रिक्स का 10वां साझेदार देश बना? वियतनाम
किस राज्य सरकार द्वारा तल्लिकी वंदनम योजना की शुरूआत की? आंध्र प्रदेश की सरकार द्वारा कक्षा 01 से 12 वीं तक के छात्रों को हर साल 15,000 रू. की वित्तीय सहायता देने के लिए तल्लिकी वंदनम योजना शुरू की है।
इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का नए अध्यक्ष कौन चुने गए? भूपेन्द्र यादव (केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भारत)
ऑपरेशन सिंधु क्या है? जून 2025 में इजराइल और ईरान संघर्ष के बीच भारत ने ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैपियनशिप 2025 की ब्रांड एंबेसडर कौन बनी? कंगना रनोट
हाल ही में गूगल ने भारत में नया सेफ्टी सेंटर कहाँ शुरू किया? हैदराबाद में
भारत की पहली हाइड्रोजन बस सेवा कहाँ शुरू हुई? लद्दाख में (एनटीपीसी द्वारा हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली 05 बसें दी है। यह भारत की पहली हाइड्रोजन बस सेवा है)
हाल ही में कौन सा राज्य पूर्ण साक्षर राज्य बना? त्रिपुरा भारत का तीसरा पूर्ण साक्षर बना (इससे पहले मिजोरम व गोवा ने मानक के आधार पर 95 प्रतिशत साक्षरता का मानक को पूर्ण किया है)
21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का थीम क्या है? ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ Yoga for One Earth, One Health
ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2025 में भारत की रैंक हैं? 71वां (118 देशों में)
वैश्विक लैंगिक अंतर सूचकांक (रिपोर्ट) 2025 में भारत की रैंक कौन सा है? 131वां रैंक (148 देशों में 131वीं रैंक भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 148वां, श्रीलंका 130वां, नेपाल 129वां, भूटान 119वां, मालदीव 138वां स्थान)
संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मलेन 2025 कहाँ आयोजित हुआ? नीस, फ्रांस में 09 से 13 जून 2025 तक (तीसरा सम्मेलन)
राष्ट्रीय ई गवर्नेस पुरस्कार 2025 में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया? रोहिणी ग्राम पंचायत को
फ्रेंच ओपन 2025 में किताब किसने क्या जीता? 19 मई से 08 जून 2025 तक आयोजित फ्रेंच ओपन 2025 के विजेता –
पुरूष एकल – कार्लोस अल्काराज (स्पेन)
महिला एकल – कोका गौफ (अमेरिका)
पुरूष युगल – होरसिओ जेबालोस (अर्जेंटीना) व मार्सल ग्रनोलर्स (स्पेन)
महिला युगल – जेस्मिन पाओलिनी व सारा इर्रानी (इटली)
मिश्रित युगल – सारा इर्रानी व एंडरिया वेवेसरी (इटली)
जी-7 शिखर सम्मलेन 2025 कहाँ आयोजित हुआ? कनाड़ा में
विश्व महासागर दिवस 2025 का थीम क्या है? हमारे महासागर और जलवायु के लिए उत्प्रेरक कारवाई Catalyzing Action for Our Ocean & Climate
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का थीम क्या है? प्लास्टिक प्रदूषण को हराना End Plastic Pollution
Ax-4 मिशन में पायलट के रूप में किसे शामिल किया गया? शुभांशु शुक्ला
ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025 में भारत का रैंक कौन सा है? 115वां रैंक
एसडीजी रैकिंग में भारत का रैंक कौन सा है? 99वां रैंक (193 देशों मेें)
हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री को मालदीव ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर (वैश्विक पर्यटन राजदूत) नियुक्त किया है? कैटरीना कैफ
एलआईसी के अंतरिम सीईओ और एमडी किसे नियुक्त किया गया है? सतपाल भानु
हाल ही में कौन अतंरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने? शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम मिशन 4 के तहत् अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए गए। शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय एस्ट्रोनॉट हैं। इससे पहले 03 अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा सोवियत संघ के इंटरकॉस्मोस कार्यक्रम के तहत् सोयूट टी-11 से सोयूट-7 अंतरिक्ष स्टेशन पर 08 दिन बिताए थे।
भारतीय वायुसेना के ग्रुफ कैप्टन शुभांशु शुक्ला एग्जीओम मिशन के पायलट हैं। एक्सिओम स्पेस अमेरिकी कंपनी, नासा और इलॉन मस्क की स्पेस एक्स का संयुक्त कमर्शियल मिशन है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली महिला और अफ्रीकी अध्यक्ष कौन बनी? किर्स्टी कोवेंट्री
जून माह के महत्वपूर्ण दिवस
01 जून – वैश्विक अभिभावक दिवस, विश्व दुग्ध दिवस
03 जून – विश्व साईकिल दिवस
05 जून – विश्व पर्यावरण दिवस
07 जून – विश्व खाद्य दिवस
08 जून – विश्व महासागर दिवस, विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
09 जून – अंतर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस, विश्व प्रत्यायन दिवस
10 जून – राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस
11 जून – अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस
12 जून – विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
13 जून – अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस
14 जून – विश्व रक्त दान दिवस
15 जून – विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता, वैश्विक पवन दिवस
16 जून – अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस
17 जून – विश्व मरूस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस, विश्व मगरमच्छ दिवस
18 जून – विश्व ऑटिस्टिक गौरव दिवस
19 जून – विश्व सिकल सेल दिवस
20 जून – विश्व शरणार्र्थीी दिवस
21 जून – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व संगीत दिवस
22 जून – विश्व वर्षावन दिवस
23 जून – अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, राष्ट्रीय लोकसभा दिवस
25 जून – अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस
26 जून – अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
29 जून – अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस, राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
30 जून – अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस, अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस