One Liners Current Affairs Hindi December 2025 दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस, Current Affairs December 2025, दिसम्बर 2025 में घाटित समसामयिक मासिक घटना चक्र के बारे में जाने One Liners Current Affairs Hindi December 2025
Current Affairs December 2025 समसामयिक दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स
भारत का पहला वॉटर पॉजिटिव एयरपोर्ट कौन सा है? इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली (वॉटर पॉजिटिव जिसमें एयरपोर्ट जितना पानी उपयोग करता है, उससे ज्यादा पानी वापस लाता/रीचार्ज करता है)
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नया नाम क्या है? सेवा तीर्थ
राजभवन का नया नाम क्या है? लोक भवन
केन्द्रीय सचिवालय (राजपथ) का नया नाम क्या है? कर्तव्य पथ
प्रधानमंत्री आवास का नया नाम क्या है? लोक कल्याण मार्ग
बीसीएफ (BSF) के नए डीजी किसे नियुक्त किया गया है? प्रवीण कुमार को अतिरिक्त प्रभार (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के डीजी)
सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) के नए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? विवेक चतुर्वेदी को
भारत कौन सा राज्य सबसे अधिक जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग उत्पाद वाला राज्य बन गया है? उत्तर प्रदेश (कुल 77 जीआई टैग)
सुल्तान अजलान शाह कप 2025 किसने जीता है? बेल्जियम ने (भारत को पराजित कर)
भारत का कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरा करने वाला चौथा खिलाड़ी बन गया है? रोहित शर्मा इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़
ग्लोबल ह्युमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर 2025 से किस सम्मानित किया गया है? अनंत अंबानी को (यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति और पहले एशियाई बन गए हैं)
हाल ही में किस अभिनेत्री को पेटा इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है? रवीना टंडन को
हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया? आलिया भट्ट को
हाल ही में किसे यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम के तहत् चैपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है? सुप्रिया साहू को (यह यूएन का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मन है)
हाल ही भारत के कौन से त्यौहार को यूनेस्को कल्चरल हेरिटेज (अमूर्त सांस्कृतिक विरासत) में शामिल किया गया है? दीपावली (यह भारत की 16 परंपराएं है)
भारत सरकार ने ग्रामीण पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए कौन सा एप लॉन्च किया है? सुजलम भारत एप (यह एप रियल टाइम जानकारी देगा)
छत्तीसगढ़ राज्य की पहली रामसर स्थल कौन सी है? कोपरा जलाशय (बिलासपुर) यह भारत की 96वीं रामसर साइट है।
राजस्थान का 05वां और भारत का 95वां रामसर स्थल घोषित किया गया है? सिलीसेढ़ झील (अलवर, राजस्थान 12 दिसम्बर 2025 को)
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर भारत सरकार कौन सी योजना लागू की है? विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (व्हीबी-जी-राम-जी)
भारत अंटार्कटिका में अपना कौन सा नया रिसर्च स्टेशन बनाने जा रहा है? मैत्री-2 (यह भारत का चौथा रिसर्च स्टेशन होगा जो 2032 में पूरा होगा)
हाल ही में भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? राज कुमार गोयल को
मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? गुना जिले के मियाना रेलवे स्टेशन को
प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपिया का कौन से सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है? द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया (यह सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 28वां शीर्ष विदेशी सम्मान है)
भारत की पहली फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी (वन विश्वविद्यालय) कहाँ बनेगी? उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में (यह लगभग 125 एकड़ के फैला होगा जिसमें 500 छात्रों के लिए हॉस्टल, ऑडिटोरियम और खेल सुविधाएं होगी। इस विश्वविद्यालय में वन, वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण विज्ञान में पढ़ाई के साथ अनुसंधान किए जाएंगे)
BRICS 2026 की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा? भारत
दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन जिसकी नेटवर्थ 749 अरब डॉलर (67.18 लाख करोड़ रू.) है? इलॉन मस्क
भारत की पहली वाटर हाइड्रोजन टैक्सी कहाँ शुरू हुई है? वाराणसी, उत्तर प्रदेश नमो घाट से रविदास घाट तक (इसके साथ वाराणसी हाइड्रोजन क्रूज चलाने वाला देश का पहला शहर बन गया है)
DHRUV64 माइक्रोप्रोसेसर क्या है? भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 1.0 गीगाहर्टज, 64 बिट डुअल-कोर माइक्रोप्रोसेसर है यह भारत का पहला स्वदेशी 64-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे C-DAC (Center for Development of Advanced Computing) ने विकसित किया है
भारत की पहली वन्यजीव सुरक्षित सड़क कहाँ शुरू हुई? मध्य प्रदेश के NH-45 (जबलपुर-भोपाल) पर वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व और नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य के पास शुरू हुई है, जिसमें लाल रंग के टेबल-टॉप रोड मार्किंग (Red Tabletop Road Markings) – लाल रंग की उभरी हुई मार्किंग ड्राइवरों को गति कम करने के लिए सचेत करती है। वन्यजीवों के लिए अंडरपास जैसी सुविधाएं हैं, ताकि पशु-वाहन टक्करें कम हों और वन्यजीव सुरक्षित रहें।
कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया? बी.साईराम को
नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च (NCAER) के नए महानिदेशक कौन बने? सुरेश गोयल
राहवीर योजना शुरू की है? राहवीर योजना भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय पहल है, जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन अवर” (दुर्घटना के एक घंटे के भीतर) में अस्पताल पहुँचाने वाले आम नागरिक (राहवीर) को ₹25,000 का नकद इनाम दिया जाता है।
हरियाणा का नवीनतम जिला कौन सा है? हांसी (हरियाणा का 23वां जिला बन गया है जिसे हिसार जिले से अलग कर नया जिला बनाया गया है)
भारत का पहला प्रदूषण नियंत्रण पोत का नाम क्या है? समुद्र प्रताप (यह पोत आग बुझाने और तेल रिसाव रोकने में सक्षम है)
हाल ही में भारत सरकार ने कौन से दो एयरलाइंस को मंजूरी दी है? अलहिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस
ओडिशा की पहली महिला मुख्य सचिव कौन बनी? अनु गर्ग
ट्रांसफॉर्मेशनल लीडर ऑफ द ईयर 2025 का अवॉर्ड किसे दिया गया है? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह को
किस राज्य ने अपनी 100 दिवसीय रोजगार योजना कर्म श्री का नाम बदलकर महात्माश्री कर दिया है? पश्चिम बंगाल ने
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? सलीम अहमद को
पा पा पगली परियोजना किस राज्य ने शुरू की है? गुजरात के दाहोद जिले में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य 3-6 साल के बच्चों के लिए आंगनवाड़ियों में खेल.आधारित प्री-स्कूल शिक्षा को मजबूत करना है।
हाल ही एनटीए (NTA) ने 33 साल के बाद भारत के किस राज्य को फिर से टाइगर स्टेट घोषित किया है? गुजरात
महिला क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली बल्लेबाज कौन बनी? स्मृति मंधाना (भारत) (यह चौथी महिला खिलाड़ी है इससे पहले यह रिकार्ड भारत की मिताली राज, न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स और इंग्लैंड की शार्लट एडवर्ड्स के नाम पर है)
भारत के सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार – विज्ञान रत्न 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर को मरणोपरांत
भारत में हाल ही में 2000 साल पुराना बौद्ध स्थल कहाँ खोज गया है? जम्मू.कश्मीर के बारामूला जिले के ज़ेहनपोरा गांव में
दिसंबर माह के महत्वपूर्ण दिवस
01 दिसंबर – विश्व एड्स दिवस
02 दिसंबर – विश्व कंम्प्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
03 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस
04 दिसंबर – भारतीय नौसेना दिवस
05 दिसंबर – विश्व मृदा दिवस
06 दिसंबर – डॉ. बी आर अम्बेडकर की पुण्यतिथि
07 दिसंबर – भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस
08 दिसंबर – बोधि दिवस
09 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार विरोधी दिवस
10 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
11 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस, यूनिसेफ दिवस
12 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस
13 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय अश्व दिवस
14 दिसंबर – विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस
16 दिसंबर – विजय दिवस
18 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस, अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस
20 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
21 दिसंबर – विश्व ध्यान दिवस
22 दिसंबर – राष्ट्रीय गणित दिवस
23 दिसंबर – राष्ट्रीय किसान दिवस
24 दिसंबर – राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस
25 दिसंबर – सुशासन दिवस, क्रिसमस
26 दिसंबर – वीर बाल दिवस
27 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस
29 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय सेलो दिवस
