राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कौन बने? वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025 में भारत का कौन सा स्थान है? हाल ही कौन नए पोप चुने गए? अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया?
One Liners Current Affairs Hindi May 2025 मई माह के महत्वपूर्ण दिवस Current Affairs May 2025 मई 2025 में घाटित समसामयिक मासिक घटना चक्र के बारे में जाने
Current Affairs May 2025 समसामयिक मई 2025 करेंट अफेयर्स One Liners Current Affairs Hindi May 2025
हाल ही में कौन कनाडा के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ? मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने।
हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ज्ञान पोस्ट सेवा क्या है? केन्द्र सरकार के भारतीय डाक विभाग ने देशभर में कम से कम खर्च में सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक किताबों को रियायती दरों पर भेजने के लिए ज्ञान पोस्ट सेवा 01 मई 2025 से शुुरू की है।
इस सेवा में प्रत्येक पैकेट का न्यूनतम वजन 300 ग्राम और अधिकतम 5 किलोग्राम तक की ही पुस्तकों को 20 रूपये से लेकर 100 रूपये तक के शुल्क पर भेजा जा सकता है।
किलिमंजारो पर फतह करने वाली भारत की सबसे उम्र दराज महिला कौन है? तमिलनाडु की 72 वर्षीय विद्या सिंह अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़े पवर्त किलिमंजारो पर फतह करने वाली भारत की सबसे उम्र की महिला बन गई है।
प्रवाह पोर्टल क्या है? भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस और अनुमोदन के लिए आवेदन जमा करने के लिए बैंको और फाइनेंशियल कंपनियों को 01 मई 2025 से PRAVAAH (Platform for Regulatory Application, VAlidation and AutHorisation) पोर्टल का उपयोग करने का निर्देश दिए हैं।
प्रवाह आरबीआई द्वारा 28 मई 2024 को लॉन्च किया गया एक सुरक्षित वेब आधरित पोर्टल है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कौन बने? आलोक जोशी (पूर्व रॉ प्रमुख)
नौ सेना की पहली महिला फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कौन बनी? लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा
भारत का पहला एआई फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम कहाँ शुरू किया गया है? मध्य प्रदेश (जंगलों की कटाई व अतिक्रमण पर निगरानी के लिए देश का पहला एआई चलित फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम)
डिपो दर्पण पोर्टल क्या है? भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने भारत की खाद्य सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक और कारगार बनाने के लिए डिपो दर्पण पोर्टल लॉन्च किया।
देश का पहला चीता कॉरिडोर किन राज्यों में बनेगा? मध्य प्रदेश और राजस्थान (17 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला होगा भारत का चीता कॉरिडोर जिसमें चीते खुले में घूम सकेंगे)
वायुसेना के नए उप प्रमुख कौन बने? एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारतीय वायुसेना के नए उप प्रमुख बने।
हाल ही किस राज्य में “सहजोग पहल योजना” लागू की गई है? ओडिशा सरकार द्वारा शहरी गरीबों को लाभ देने के लिए सहजोग पहल की शुरूआत की। जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के गरीबों की पहचान करना और सामाजिक कल्याण उपायों से लाभांवित करना है।
भारत का पहला एआई गोल्ड मेल्टिंग एटीएम कहाँ स्थापित किया गया है? हैदराबाद में भारत का पहला एआई पावर्ड गोल्ड मेल्टिंग एटीएम लॉन्च किया गया। इसमें सोना व ज्वेलरी एक्सचेंच व डिजिटाइज करने जैसे कार्य किये जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने? एंथनी अल्बनीज (दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने)
ECINET एप क्या है? भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव आयोग की 40 से अधिक मोबाइल और वेब एप्लीकेशनों को एकीकृत करने के लिए ECINET एक सिंगल प्लेटफॉर्म एप है।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जायेगा? तेलंगाना (हैदराबाद) 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजना 10 से 31 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी।
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025 में भारत का कौन सा स्थान है? रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025 में भारत का 180 देशों में 151वां स्थान मिला है। वर्ष 2024 में भारत का रैंक 159 था।
खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन किस राज्य में किया गया? बिहार में 04 से 15 मई 2025 तक
मानव विकास रिपोर्ट 2025 में भारत का कौन सा स्थान है? संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी मानव विकास रिपोर्ट 2025 में भारत 193 देशों में 130वें स्थान पर है।
हाल ही में भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कितने रूपए का कैशलेस उपचार योजना अधिसूचित की है? 1.5 लाख रूपए की कैशलेस उपचार योजना
उत्तर भारत का पहला डिजिटल पेईटी सीटी स्कैनर कहाँ लगाया गया है? गुरूग्राम में कैंसर की शुरूआती पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए एआई आधारित डिजिटल पीईटी सीटी स्कैनर लगाया गया है।
हाल ही कौन नए पोप चुने गए? रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट नए पोप चुने गए। अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल है। रॉबर्ट फ्रांसिस को पोप लियो 16 के नाम से जाना जाएगा।
“ज्योति योजना” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है? केरल सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ज्योति योजना शुरू की है। जिसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करना है।
भारत का पहला और दुनिया का पहला अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट किस नदी पर बनाया जायेगा? ताप्ती नदी पर देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट बनेगा। यह प्रोजेक्ट और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की संयुक्त परियोजना है।
“यूपी एग्रीस” और “एआई प्रज्ञा” किस राज्य सरकार द्वारा शुभारंभ किया गया? कृषि नवाचार से जुड़ी विश्व बैंक और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी एग्रीस और एआई प्रज्ञा का शुभारंभ किया गया।
स्वामी विवेकानंद की सबसे ऊंची प्रतिमा किस राज्य में बनेगी? मध्य प्रदेश में देश की सबसे ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा इंदौर के सिरपुर में 39.5 फीट ऊंची प्रतिमा बनेगी।
“नई दिशा – ए पाथ बैक टू लर्निंग” कहाँ की पुलिस द्वारा शुरू की गई है? दिल्ली पुलिस द्वारा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या कम करने और स्कूल छोड़ने का कारण जानने के लिए नई दिशा – ए पाथ बैक टू लर्निंग शुरू की।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कब मनाया जायेगा? भारत सरकार द्वारा 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मानने की घोषणा की है। पहले यह धनतेरस के दिन मनाया जाता था।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने? जस्टिस बीआर गवई भारत के 52वें सीजेआई (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) बने।
भारत में कहाँ सबसे अधिक हिम तेंदुए है? लद्दाख में सबसे अधिक 477 हिम तेंदुए हैं। भारत की 68 प्रतिशत हिम तेंदुए लद्दाख में पाई जाती है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष कौन बने? अजय कुमार UPSC के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गये।
भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर कौन सा है? इंदौर देश का पहला भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बना है।
हाल ही महाराष्ट्र सरकार किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड का अनावरण किया है? रोहित शर्मा के नाम पर
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 10वीं में रोबोटिक्स शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है? केरल भारत का पहला राज्य बन गया है जहाँ 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए व्यावहरिक प्रयोगों सहित रोबोटिक्स शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है।
“सागर में सम्मान” क्या है? भारत सरकार के केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा समुद्री क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना के लिए सागर में सम्मान पहल की शुरूआत की।
भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य कौन है? मिजोरम भारत का पूर्ण साक्षर बनने वाला पहला राज्य है। जहाँ कुल साक्षरता दर 98.20 प्रतिशत है।
“इंदिरा सौरा गिरि जला विकासम योजना” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है? तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा 2.1 लाख अदिवासी किसानों को सौर ऊर्जा चलित सिंचाई सुविधाएं देने के लिए इंदिरा सौरा गिरि जला विकासम योजना शुरू की।
सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी कौन है जिसने माउंड एवरेस्ट पर चढ़ाई की? गीता समोता सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी बनी जिसे माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया? बानू मुश्ताक को (हार्ट लैम्प लघु कथा संग्रह के लिए)
कन्नड़ भाषा की किस किताब को पहली बार इंटरनेशनल बुकर प्राइज मिला? कन्नड़ लेखिका बानु मुश्ताक की कहानी संग्रह हार्ट लैंप के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया। कन्नड़ भाषा की किताब की पहली बार यह सम्मान मिला।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् प्रधानमंत्री द्वारा कितने रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया? 18 राज्यों के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया।
भारत का पहला माहवत गांव कहाँ बना? तमिलनाडु के नीलगिरी में हाथियों के रखवालों के लिए पहला महावत गांव बना। यह गांव मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकाडु शिविर में बना।
हाल ही में ब्रिटेन द्वारा अपनी अखिरी अफ्रीकी कॉलोनी चागोस द्वीप समूह और डिएगो गार्सिया किस देश को वापस लौटाएगा? मॉरिशस देश को
पीएम ई ड्राइव योजना क्या है? भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ाने के लिए, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना और एक मजबूत ईवी विनिर्माण पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण करने लिए यह योजना शुरू की गई हैै। यह योजना 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत् हैदराबाद और बेंगलुरू समेत बड़े शहरों को 11,000 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले के विरूद्ध भारत सरकार ने कौन सा ऑपरेशन चलाया था? ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर कब शुरू किया गया? 07 मई 2025 को
ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली महिला सैन्य अधिकारी कौन है? भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह
नालसा का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? न्यायमूर्ति सूर्यकांत को
कोरिया की टूरिज्म एम्बेसडर बनायी गयी है? अभिनेत्री हिना खान को
हाल ही में बिहार के गया का नाम बदलकर क्या रखा गया? गया जी
मई माह के महत्वपूर्ण दिवस
01 मई – विश्व श्रमिक दिवस, महाराष्ट्र दिवस, गुजरात दिवस
02 मई – विश्व हॅंसी दिवस, विश्व टूना दिवस
03 मई – विश्व प्रेस स्वंतत्रता दिवस
04 मई – अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
06 मई – विश्व अस्थमा दिवस
07 मई – विश्व एथलेटिक्स दिवस, विश्व अस्थमा दिवस (मई का पहला मंगलवार)
08 मई – विश्व रेडक्रॉस दिवस, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस
11 मई – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
12 मई – अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
14 मई – अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस, मदर्स डे (मई का दूसरा रविवार)
15 मई – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
16 मई – सिक्किम का स्थापना दिवस, राष्ट्रीय डेंगू दिवस
17 मई – विश्व दूरसंचार दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस
18 मई – अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
20 मई – विश्व मधुमक्खी दिवस
21 मई – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस
22 मई – अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
23 मई – विश्व कछुआ दिवस
25 मई – विश्व फुटबॉल दिवस, विश्व थायराइड दिवस
28 मई – विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, वर्ल्ड हंगर डे
29 मई – माउंट एवरेस्ट दिवस, संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
30 मई – हिंदी पत्रकारिता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस,
31 मई – विश्व तंबाकू निषेध दिवस